
*
जौनपुर -जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के बिमलेश कुमार यादव पुत्र राजबहादुर यादव जो की बचपन से बहुत होनहार थे बता दे कि रामागुंडम फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड मे जेई पद पर चयन हुआ है तथा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई मे जेई पद पर चयन हुआ साथ ही साथ इंडियन ऑयल भी चयन हुआ है वही गेट की परीक्षा में (AIR) 507 रैंक प्राप्त हुईं हैं जिससे परिवार मे खुशियों का माहौल छाया है तथा उनके बड़े भाई अखिलेश कुमार यादव* आईआईटी खड़कपुर से आईआईटी एमटेक है और सन 2016 से आईआईटी के बच्चों को शिक्षा देते हैं उन्होंने बताया कि बचपन से ही विमलेश को पढ़ने का बहुत शौक था वहीं दूसरे बड़े भाई राकेश कुमार यादव जो जौनपुर में दीवानी कचहरी में अधिवक्ता है


विमलेश की इस सफलता से घर परिवार में खुशियों का माहौल है और आसपास के लोगों मे विमलेश की इस सफलता की खूब चर्चा हो रही है