क्रास कन्ट्री रेस महिला में उजाला एवं पुरूषों में अर्जुन ने मारी बाजी”

जौनपुर – खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ एवं जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 02 अक्टूबर, 2024 को महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित एकलव्य स्टेडियम में पुरूष वर्ग की 05 किमी० एवं महिला वर्ग की क्रास कन्ट्री रेस क्रमशः 5 किमी० एवं 03 किमी0 का आयोजन प्रातः 7.00 बजे से कराया गया। 

         प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री श्याम बाबू यादव, जिला पंचायत सदस्य एवं प्रतियोगिता की विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबिता सिंह, उप कुल सचिव, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का स्वागत डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया। 

           महिलाओं की क्रास कन्ट्री रेस को विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबिता सिंह एवं पुरूषों की क्रास कन्ट्री रेस को मुख्य अतिथि श्री श्याम बाबू यादव ने हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ कराया।  

        मुख्य अतिथि द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के के पदचिन्हों पर चलने का आह्वाहन करते हुए खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने हेतु प्रेरित किया गया। 

          इस अवसर पर डॉ0 अतुल सिन्हा ने क्रास कन्ट्री रेस में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाड़ियों विशेषकर महिला खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि आप लोगो के जोश एवं जुनून को देखते हुए खेल विभाग ने इस वर्ष से पुरूषों की रेस कराने के साथ ही महिलाओं की रेस की भी अनुमति प्रदान करने के साथ ही पुरस्कार के लिए धनराशि स्वीकृत किया है। 

         महिलाओं के साथ क्रास कन्ट्री रेस में प्रतिभाग करने एवं महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा डॉ0 ममता सोनकर को भी अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

         मुख्य अतिथि द्वारा महिला एवं पुरूष वर्ग में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है- महिला वर्ग – उजाला यादव प्रथम, प्रिया यादव द्वितीय, आया चौहान तृतीय, बिन्दु चौहान चतुर्थ, खुशी चौहान पंचम एवं पूजा यादव छठें स्थान पर रही। 

         इसी प्रकार पुरूष वर्ग में- अर्जुन नागर प्रथम, अवनीश यादव द्वितीय, चंचल मौर्या तृतीय, आदेश विश्वकर्मा चतुर्थ, विशाल पंचम तथा अंकित यादव छठें स्थान पर रहे। 

        कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 तक इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ मनाया गया इस दौरान अधिकारी, कर्मचारीगण एवं प्रशिक्षकगण ने अपने खिलाड़ियों के साथ ही अपने खेल मैदान, खेल परिसर की साफ-सफाई में जुटे रहे तथा इसके साथ ही अपने घर-गॉव आदि के आस-पास साफ-सफाई बनाये रखने के लिए डॉ० अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा प्रेरित किया गया।  

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद