थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा स्वयं के अपहरण की साजिश कर फिरौती की मांग करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

जौनपुर – पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ, श्री विवेक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सुरेरी, सुनील वर्मा मय हमराह का0 रविप्रकाश यादव , का0 हिमाँशू राव ,चालक का0 इबरान अली के द्वारा मु0अ0सं0 123/24 धारा 308/318 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभि0 अभियुक्त सूरज गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी अड़ियार(हनुमानगंज बाजार) थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष को गाँधी घाट पुल के पास ग्राम हीरापट्टी (मलेथू) थाना क्षेत्र सुरेरी से दिनांक 22.10.2024 को समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना स्थानीय पर दिनांक 19.10.2024 को आवेदक प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र त्रिलोचन निवासी हनुमानगंज बाजार, अडियार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर मो0नं0 7860156098 द्वारा थाना स्थानीय पर सुचना दिया गया कि मेरा लड़का सुरज गुप्ता उम्र करीब 24 वर्ष दिनांक 18.10.2024 को सुबह 04 बजे घर से टहलने के लिए निकला जो अभी तक घर वापस नही आया । मेरा लड़का सुरज गुप्ता का मो0नं0 6393589031 बन्द बता रहा है तथा उसके इसी मो0नं0 के व्हाटसाप से मेरे व्हाटसाप पर मेसेज करके 40 लाख रुपये की माँग की गयी है।

विवेचना से पता चला कि अपहृत व्यक्ति का किसी के द्वारा अपहरण नही किया गया और न ही फिरौती की माँग की गयी थी । अपहृत व्यक्ति द्वारा स्वयं घर से गायब होकर अपने परिजनों से 40 लाख रुपये की फिरौती का माँग की गयी थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी सम्बन्धित धाराओं में करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. सूरज गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी अड़ियार (हनुमानगंज बाजार) थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष।
    बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
  2. थानाध्यक्ष श्री सुनील वर्मा थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
  3. का0 रविप्रकाश यादव थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
  4. का0 हिमांशू राव थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
  5. चालक का0 इबरान अली थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
  • Related Posts

    शहर की प्रतिष्ठित ‌ फर्म गहना‌ कोठी के तीनों फर्मों‌ पर‌ ग्राहकों की भारी भीड़, जमकर हुई ज्वेलरी की खरीदारी

    जौनपुर—शहर की प्रतिष्ठित फर्म गहना कोठी के तीनों ज्वेलरी शाप पर आज धनतेरस के पावन पर्व ज्वैलरी खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । बता दे कि आज शहर में…

    दिवाली पर भावनात्मक रूप से समृद्ध घर वापसी

    जौनपुर: इस दिवाली को लाखों भारतीयों के लिए भावनात्मक रूप से समृद्ध घर वापसी बना दिया है, जिसमें एक दिल को छू लेने वाला दोहरा एआई-संचालित डिजिटल कैंपेन है जो…

    You Missed

    शहर की प्रतिष्ठित ‌ फर्म गहना‌ कोठी के तीनों फर्मों‌ पर‌ ग्राहकों की भारी भीड़, जमकर हुई ज्वेलरी की खरीदारी

    दिवाली पर भावनात्मक रूप से समृद्ध घर वापसी

    राज्यमंत्री  के सतत प्रयास से प्रदेश के उपनिबंधक कार्यालयो में सुरक्षा की दृष्टि से 380 भूतपूर्व सैनिक/ होमगार्ड होंगे तैनात 

    जिलाधिकारी के नेतृत्व, विश्वास एवं प्रयास से समर्थ पोर्टल पर अपने सुझाव देने में जनपद पहुंचा शीर्ष पर

    स्वदेशी सामानों की खरीददारी से होगा अपना देश मजबूत- जिलाधिकारी’

    खुशखबरी आलू बीज पर सरकार ने दी 800 रू0 प्रति कुंतल की छूट