
शाहगंज (जौनपुर)। मटरू बिन्द पुत्र स्व. सहदेव बिन्द 50 वर्ष ग्राम बेडोना थाना शाहगंज जो कल शाम को जमील अहमद के साथ की गई टप्पेबाजी की शिकायत पर थाने पर लाया गया था,
आज शनिवार की सुबह 8 बजे बाथरूम में उसने खिड़की के जंगले से फांसी लगा ली, जिसके उपरान्त मृत्यु हो गयी।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा थाने पर जाकर परिजनों और ग्राम प्रधान से वार्ता कर तथ्यों को अवगत कराकर उनसे बातचीत की। उनको घटना के समय की सीसीटीवी भी दिखाया। उन्होंने उक्त घटना की निष्पक्ष जांच मजिस्ट्रेट से कराये जाने का आश्वासन परिजनों को दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मृतक के बिटिया की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है तथा परिवार के इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ है।