
जौनपुर – सिरकोनी विकासखण्ड के बीआरसी सभागार में प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों , प्रधानाध्यापको/नोडल शिक्षको का एक दिवसीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाएं यथा डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों, बालिका शिक्षा का पीपीटी के माध्यम से जनसामान्य तक प्रचार प्रसार करना रहा,जिसमें मुख्य अतिथि डॉ रणधीर रंजन प्रवक्ता डायट मेंटर जौनपुर विशिष्ट अतिथि डॉ रजनीश द्विवेदी सीएचसी सिरकोनी, इंद्रपाल सीडीपीओ सिरकोनी द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संगोष्ठी के उद्देश्य पर चर्चा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी बिंदुओं पर ए आर पी श्री दरोगा सिंह , श्री सुनील कुमार सिंह ,श्री अशोक राजभर , श्री पंकज यादव व श्री संजय सिंह ने चर्चा की।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी द्वारा अपने उद्बोधन में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ब्लॉक के समस्त विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं के19 पैरामीटर पर संतृप्त करने तथा 6 से 14 आयु वर्ग के समस्त बच्चों के नामांकन एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन व नामांकन सरकारी विद्यालयों में कराने हेतु ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए अनुरोध किया गया। डॉ0 रणधीर रंजन प्रवक्ता डायट मेंटर सिरकोनी ब्लाक के सभी विद्यालयों में हो रहे निपुण लक्ष्य के प्रति समस्त विकास खण्ड के विद्यालय मे संबंधित कार्यो के लिए ब्लॉक स्तर से संपूर्ण सहयोग की बात कही गई और अपने आशीर्वचनों से सभी शिक्षकों ,अध्यापकों, ग्राम प्रधानों का उत्साहवर्धन किया गया।

अंत में खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले संस्कृति कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों एवं राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत चयनित 5 बच्चों एवं संबंधित विद्यालय के एच एम / आई एच एम के साथ विज्ञान /गणित विषय के अध्यापक को भी विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया गया सभी अतिथियों और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए,आभार प्रकट प्रकट किया गया, तथा निपुण भारत मिशन की संकल्पना को साकार करने की बात कही गयी।कार्यक्रम में सिरकोनी के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी के सदस्यों/ समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक नोडल शिक्षक तथा समस्त ए आर पी उपस्थित रहे।।

इस मौक़े पर बी आर सी स्टॉफ रजनीश कुमार गौड़ ब्लॉक एम आई एस विद्या प्रकाश सिंह ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहायक लेखाकार दीपक कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार सिंह, नितेश कुमार, रतन यादव एवं दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थिति रहें.