भव्य कलश यात्रा से राममय हुआ जौनपुर शहरश्री रामकथा के लिए विसर्जन घाट से निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा


तरह-तरह की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
कथावाचक प्रेम भूषण महाराज के साथ खुली जीप में चल रहे थे ज्ञान प्रकाश सिंह
हाथ जोड़कर कर रहे थे जनता का अभिवादन
जय श्री राम के उद्घोष से गूंजता रहा शहर

जौनपुर। आदि गंगा गोमती के पावन तट पर नव दुर्गा मंदिर के समक्ष विसर्जन घाट से बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में सात दिवसीय रामकथा के लिए शनिवार को सेवा भारती काशी प्रांत के निर्देशन में भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद पूरे विधि-विधान से कलश यात्रा को श्रीरामकथा स्थल के लिए सद्भावना पुल से रवाना किया गया।

कलश यात्रा के लिए सुबह से ही महिलाएं उक्त स्थान पर पहुंच रहीं थी। पीली साड़ियों में सज-धजकर महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर निकली तो यह ऐतिहासिक क्षण आकर्षण का केंद्र बन गया।

कलश यात्रा के आगे-आगे तरह-तरह की झांकियां चल रही थी जिसे लोग अपने-अपने कैमरों में कैद करते नजर आए।


कलश यात्रा के बीच में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज सजी हुई कार में चल रहे थे। उनके ठीक पीछे खुली जीप में रामकथा के प्रायोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह थे।

वह कलश यात्रा के दौरान हाथ जोड़कर सड़क के दोनों तरफ खड़ी जनता का अभिवादन कर रहे थे। इसके साथ ही सजी हुई दूसरी कार में ज्ञान प्रकाश सिंह की धर्मपत्नी भी चल रही थी।

सड़क के दोनों किनारे जनता और समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा फूलों की वर्षा की जा रही थी। बताते चलें कि इस ऐतिहासिक कलश यात्रा में महिलाओं और युवाओं का जोश जिस तरह से दिखा उससे यह साबित होता है कि सनातन धर्म के प्रति लोगों का अटूट विश्वास है।

इस ऐतिहासिक कलश यात्रा के लिए जनपदवासियों ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


शनिवार को रामकथा के लिए निकली कलशयात्रा से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम के उद्घोष से आस-पास का इलाका गूंजता रहा। कलश यात्रा के साथ भगवान राम दरबार की झांकी रथ पर चल रही थी। इसके साथ ही भगवान रामजी की वानरी सेना की झांकी, शिव-पार्वती और नंदी की झांकियां साथ-साथ चल रही थी। यह ऐतिहासिक दृश्य देखने वाले अपने आप सौभाग्यशाली मान रहे थे। कलश यात्रा रामकथा स्थल पर पहुंचने से पहले झांकियों का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा।

पुलिस प्रशासन भी यातायात की समुचित व्यवस्था किया था जिससे कि नगर में जाम न लगने पाए। इधर कार्यकर्ता भी पूरी जोश से जय श्री राम का नारा लगाते हुए कलश यात्रा के साथ चल रहे थे। इस अद्भुत दृश्य को देखकर पॉलिटेक्निक चौराहा से वाजिदपुर तिराहे तक चलने वाले वाहनों से यात्री भी वाहनों से हाथ निकालकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए अभिवादन कर रहे थे।


जिले के इतिहास में यह ऐतिहासिक कलश यात्रा विसर्जन घाट से शुरू होकर सद्भावना पुल, केरारवीर मंदिर, चहारसू चौराहा, शाही पुल, रूहट्टा, पॉलिटेक्निक चौराहा, वाजिदपुर तिराहा होते हुए बीआरपी कॉलेज के मैदान में पहुंची। कलश यात्रा शुरू होने से पहले जिस उत्साह व श्रद्धा से लोग इसमें सहयोग दे रहे थे वह क्षण देखने लायक था। सभी कार्यकर्ता कलश को मां और बहनों को पकड़ा रहे थे और मां-बहनें भी काफी उत्साह से कलश को लेकर यात्रा में चल रही थीं और साथ ही जय श्री राम का नारा लगा रही थीं। इसके साथ ही जगह-जगह समाजसेवी संगठनों ने भी जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा में शामिल लोगों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही पानी की बोतलों से भरी हुई एक गाड़ी भी साथ-साथ चल रही थी और कार्यकर्ता महिलाओं को पानी भी वितरित करते नजर आए।

कुल मिलाकर इतना दिव्य और भव्य कलश यात्रा अब तक जौनपुर में नहीं निकला था, जिस-जिस रास्ते से यह कलश यात्रा गुजरी लोग सड़क किनारे, अपने-अपने छतों से, बारजों से अपने-अपने मोबाइल में यह ऐतिहासिक क्षण कैद करते नजर आए।

  • Related Posts

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    जीआरपी चौकी प्रभारी मासिक रिश्वत मांगने व प्रताड़ना का आरोप, जांच ‌के‌ बाद‌‌ ही‌ सच‌ आएगा सामने जौनपुर–जनपद‌ के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडरों ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    You Missed

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव