मटरू बिंद की मौत से परिवार बेसहारा, मिले इंसाफ और आर्थिक सहायता:- राकेश मौर्य

जौनपुर – शाहगंज थाने में मटरू बिंद की कथित आत्महत्या के बाद आज सुबह 11 बजे सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल मृतक मटरू बिंद के घर जाकर बढ़ौना, बड़ागांव शाहगंज उनके परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली तथा अपनी संवेदना व्यक्त कर सांत्वना दी।


घटना की जानकारी देते हुए मृतक मटरू बिंद की पत्नी निनका देवी और बेटी पूजा बिंद ने बताया कि 18 अक्टूबर शुक्रवार को मेरे पिताजी घर से दिन में 12 बजे समान लेने गए थे वहीं से पुलिस ने पकड़ लिया और रातभर थाने में रखकर मारा पीटा जिससे उनकी मौत हो गई।


19 अक्टूबर को ग्राम प्रधान के माध्यम से थाने बुलाया गया और ये बताया गया कि मेरे पिताजी ने थाने के शौचालय में आत्महत्या कर लिया।
ग्राम प्रधान और गांव वालों के माध्यम से पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर जौनपुर रामघाट पर ही पुलिस की कस्टडी में ही जबरदस्ती अंत्येष्टि करा दी गई।
शव को परिवार वालों के देना तो दूर मृतक का अंतिम दर्शन का भी मौका नहीं दिया गया।
घटना के बारे में बताते बताते मृतक मटरू बिंद की पत्नी और बेटी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार वालों ने कहा कि मेरे पिता की पीटने से मृत्यु की आशंका ज़ाहिर की है और हम लोग बेसहारा हो गए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर हमें न्याय चाहिए।
सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि घटना की जानकारी से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराउंगा।
समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
उक्त प्रतिनिधि मंडल में सपा के ज़िला उपाध्यक्ष विक्रमजीत बिंद, राजेंद्र यादव, ज़िलासचिव गुलाब यादव रीठी, ज़ीशान खान, रामानंद बिंद सहित शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश यादव एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    शहर की प्रतिष्ठित ‌ फर्म गहना‌ कोठी के तीनों फर्मों‌ पर‌ ग्राहकों की भारी भीड़, जमकर हुई ज्वेलरी की खरीदारी

    जौनपुर—शहर की प्रतिष्ठित फर्म गहना कोठी के तीनों ज्वेलरी शाप पर आज धनतेरस के पावन पर्व ज्वैलरी खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । बता दे कि आज शहर में…

    दिवाली पर भावनात्मक रूप से समृद्ध घर वापसी

    जौनपुर: इस दिवाली को लाखों भारतीयों के लिए भावनात्मक रूप से समृद्ध घर वापसी बना दिया है, जिसमें एक दिल को छू लेने वाला दोहरा एआई-संचालित डिजिटल कैंपेन है जो…

    You Missed

    शहर की प्रतिष्ठित ‌ फर्म गहना‌ कोठी के तीनों फर्मों‌ पर‌ ग्राहकों की भारी भीड़, जमकर हुई ज्वेलरी की खरीदारी

    दिवाली पर भावनात्मक रूप से समृद्ध घर वापसी

    राज्यमंत्री  के सतत प्रयास से प्रदेश के उपनिबंधक कार्यालयो में सुरक्षा की दृष्टि से 380 भूतपूर्व सैनिक/ होमगार्ड होंगे तैनात 

    जिलाधिकारी के नेतृत्व, विश्वास एवं प्रयास से समर्थ पोर्टल पर अपने सुझाव देने में जनपद पहुंचा शीर्ष पर

    स्वदेशी सामानों की खरीददारी से होगा अपना देश मजबूत- जिलाधिकारी’

    खुशखबरी आलू बीज पर सरकार ने दी 800 रू0 प्रति कुंतल की छूट