
जौनपुर –मिशन_शक्ति_अभियान के तहत जनपद के महिला थानाध्यक्ष सरोज सिंह व समस्त थानों की शक्ति दीदी द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर बालिकाओं एवं महिलाओं को महिला सशक्तिकरण,साइबर अपराधों, आपातकालीन नंबर 112, 1076,1090 एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है।*


