
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में आज गुरुवार को चुनावी रैली में कहा-की इंडी गठबधन तुष्टिकरण के दलदल मे जा फसी है। आने वाले 5 सालों में मोदी और योगी मिलकर पूर्वांचल की तस्वीर व तकदीर बदलने वाले हैं। जौनपुर तो देश को आई0 ए0एस0 व आई 0पी0 एस0 देने वाला जिला है। जौनपुर में पीएम मोदी ने कहा विकसित भारत का ग्रोथ इंजन पूर्वांचल होगा। इसलिए जब मैं एक्सप्रेस-वे बनाता हूं, तो जौनपुर वालों को लाभ होता है। ये पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का मजबूत हब बन रहा है। भाजपा युवाओं की आकांक्षाओं को भलीभाति.समझती है जौनपुर में पीएम मोदी ने कहा- विकसित भारत का ग्रोथ इंजन पूर्वांचल होगा। इसलिए जब मैं एक्सप्रेस-वे बनाता हूं, तो जौनपुर वालों को लाभ होता है। ये पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का मजबूत हब बन रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा- पहले ग्रुप सी और डी की भर्तियों में इंटरव्यू होते थे,लेकिन हमने खत्म कर दिया। मोदी ने कहा, भाजपा युवाओं की अकांक्षाओं को समझती है। हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाया है। हमारी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रही है।अब गरीब दलित व पिछडो की मां का बेटा भी डॉक्टर बनेगा। अब मैने हिंदी में पढ़ाई और हिंदी में परीक्षा का रास्ता भी खोल दिया है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन इसका भी विरोध करती हैं। यह लोग आपके बच्चों को उज्जवल भविष्य नहीं चाहते उन्होने कहा की हम रिकॉर्ड स्तर पर आई आई टी व एम्स बना रहे हैं। इसका फायदा सभी वर्ग के युवाओं को मिल रहा है। भाजपा का रास्ता संतुष्टिकरण है वही दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन का मॉडल तुष्टिकरण। उन्होने कहा की आप जौनपुर संसदीय क्षेत्र मे कृपाशंकर को तो मछलीशहर मे भाजपा के बीपी सरोज को वोट करके जिताते है तो दमदार सरकार बनाते है,वही आपका वोट सीधे मोदी के झोली मै जाएगी।वह दमदार सरकार कैसे काम.करती है वह आपने अयोध्या व काशी मे देखा है।मोदी ने कहा की मै जव वाराणसी के एअरपोर्ट को और बढिया बनाता हू तो भी जौनपुर के लोगो को भरपुर लाभ मिलता है