
जौनपुर संसदीय क्षेत्र.के प्रत्याशी अशोक सिह को आज 16 मई को दोपहर शहर की लाईनबाजार पुलिस ने उस समय हिरासत मे ले लिया जब पुलिस के मना करने के बावजूद कार्यक्रम स्थल की कुछ दूरी पर अपने चुनाव कार्यालय.पर बेतरतीब खडी गाडीयो के चलते यातायात बाथित हो रहा था,जिसे पुलिस ने वाहनो को हटवाने की बात कही थी।