अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में हो रहे अघोषित विद्युत कटौती, लो वोल्टेज आदि समस्याओं को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एवं सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर गौराबादशाहपुर इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विगत 20 दिनों से नगर में बिजली की समस्या बनी हुई है। बार-बार फाल्ट,  ट्रिपिंग, लो वोल्टेज, रोस्टिंग के नाम पर हो रही अघोषित विद्युत कटौती के कारण सभी व्यवसायिक सहित अन्य कार्य ठप हो गये हैं जिससे व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

इसके अलावा लाइट न रहने से पानी की समस्या, बच्चों की पढ़ाई और लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। इसी क्रम में महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने मांग किया कि अविलम्ब संबंधित विभाग को व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देशित किया जाय, अन्यथा व्यापारी वर्ग सड़क पर उतरने को बाध्य होगा। संबंधित अधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष संजय साहू, सर्वेश अग्रहरि, अजीत सोनकर, पप्पू चौरसिया, युवा अध्यक्ष प्रियांशु साहू, तनसीत शानू, संतोष कुमार, धर्मेंद्र साहू, नदीम अहमद, राजू अंसारी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता, युवा महामंत्री अमिताश गुप्ता, नगर अध्यक्ष अमित जायसवाल, नगर महामंत्री योगेश साहू, रवि अग्रहरि, धर्मेंद्र सिंह, मनीष देव, अनिल हरलालका, राजेंद्र स्वर्णकार, शाहिद सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
006

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद