
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के समहट बाबा के पास वाराणसी लखनऊ नेशनल हाईवे पर अनीयंत्रित बस ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दिया जीससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए अत्यधिक गंभीर रूप से घायल युवक मनोज पटेल निवासी मेघपुर जलालपुर के रहने वाले हैं दोनों युवक किसी कार्य हेतु जलालपुर बाजार से जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर बस युवक के मोटरसाइकिल से टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल का पूरा हिस्सा बस के अगले हिस्से में चला गया जिससे मनोज पटेल को गंभीर चोटें आई मौके पर पहुंची 112 नंबर वह जलालपुर थाने की पुलिस ने किसी तरह युवक को बस से बाहर निकाला युवक की स्थिति नाजुक देखकर सदर अस्पताल रवाना कर किया इसके बाद जलालपुर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ विधीक कार्रवाई करने में जुट गई समाचार लिखे जाने तक युवक की हालत नाजुक बनी हुई थी