
जफराबाद – नगर पंचायत जफराबाद के मोहल्ला नासही शिया बस्ती के लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचकर अधिशासी अधिकारी के उपस्थित न होने कारण प्रधान लिपिक को ज्ञापन सौंपा
बताया जाता है कि जाफराबाद नगर पंचायत स्थित मोहल्ला नासही में शिया समुदाय की आबादी है और मोहर्रम भी शुरू हो गया है लेकिन इसी आबादी में हाई मार्क्स लाइट के सही से काम न करने हैंडपंप खराब पड़े होने, और फोगिंग न होने के संबंध में शिया बस्ती के आजादरो के द्वारा ज्ञापन दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शिया बस्ती के आजादार नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और वहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बारे में जब जानकारी चाही गई तब प्रधान लिपिक ने अवगत कराया कि अधिशासी अधिकारी बनारस गए हुए है तब लोगों ने प्रधान लिपिक को ही अपनी मौखिक समस्या बताई तथा एक प्रार्थना पत्र भी दिया इस अवसर पर कौसर अली, शोएब अली, मोहम्मद अरबाज, आदिल, गुड्डू, इरम ,चांद,अंजुम, नफीस, माही बब्बू और अंजुमन आबदिया के सेक्रेटरी आदि लोग उपस्थित रहे।



