
जौनपुर —– आज 21 जून 2025 को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में आज शहर के आर. एन. टैगोर हायर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:30 बजे सूर्य नमस्कार और ध्यान अभ्यास से हुई। योग प्रशिक्षक श्री अवधेश मिश्रा के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासन जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, वज्रासन और प्राणायाम आदि करवाए गए। उपस्थित विद्यार्थियों व शिक्षकों ने पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ भाग लिया।

विद्यालय के संस्थापक डॉ० प्रदीप कुमार सिंह व संस्थापिका डॉ०शीला सिंह ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि नियमित योगाभ्यास से छात्रों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी ने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की प्रतिज्ञा ली l
