
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद में 170 हे0 शंकर शाक भाजी सब्जी के लक्ष्य प्राप्त है। इसी क्रम में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी परिसर में 10 नवम्बर को सब्जी बीज वितरण हेतु मेले का आयोजन किया गया है। निदेशालय स्तर से इम्पैनल्ड कुल 19 निर्माता कम्पनियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है। जनपद में 170 हे0 क्षेत्रफल में शाकभाजी का विस्तार किया जाना है जिन किसानों ने सब्जी की खेती के लिए पंजीकरण कराया है। वह आयोजित मेले में सब्जी बीज प्राप्त कर सकते हैं अथवा अपनी डिमांड दे सकते है। साथ ही नये किसान भी मेले में विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। सब्जी लगाने के लिए 0.20 से अधिकतम 2.00 हे0 क्षेत्रफल तक के लिए पंजीकरण कराकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक किसान टमाटर, शिमला मिर्च, मसाला मिर्च, पत्ता गोभी, ब्रोकली, खीरा, भींडी, लौकी, करेला, नेनुआ, बैगन, तरबूज, चप्पन कद्दू आदि सब्जी का बीज निःशुल्क प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं।