
जौनपुर/वाराणसी—- एंटी करप्शन की वाराणसी टीम ने आज बुधवार को प्रातः पिंडरा बाजार से कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वह जमीन की पैमाइश करने के नाम पर 15 हजार रुपये घूस ले रहा था।
सूत्रों के मुताबिक 5 जून को शिकायतकर्ता विजय कुमार निवारी बरजी, थाना फूलपुर ने एंटी करप्शन कार्यालय वाराणसी मंडल में शिकायत कर बताया कि एसडीएम के यहां अपनी मां सुगिया देवी के नाम से भूमि का पैमाइश कराने के लिए आवेदन किया, जिसके बाद एसडीएम द्वारा राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को पैमाइश का निर्देश दिया गया।
विजय कुमार ने कानूनगो से पैमाइश के लिए कहा तो उसने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगा। गरीबी का हवाला देने पर बिना पैसे दिए पैमाइश करने से इनकार कर दिया। शिकायत का संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय से अनुमति लेकर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई। इसके बाद बुधवार को कानूनगो महेंद्र सिंह ने पीड़ित को रुपयों के साथ पिंडरा बाजार में बुलाया। बाजार पहुंचकर जैसे ही कानूनगो ने विजय कुमार से रुपये लिए कि एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर कैंट थाना लाया गया। उसके खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एंटी करप्शन कि कार्यवाही से तहसील कर्मियों में हड़कंप मच गईll– आज वाराणसी एंटी करप्शन की टीम का नेतृत्व कर रहे नीरज कुमार सिंह के साथ इंस्पेक्टर मैनेजर सिंह प्रधान आरक्षी चंद्रेश सिंह विनोद अजीत सिंह व सिपाही आशीष शुक्ला विश्वजीत अजय यादव मुकेश कुमार शुक्ला शामिल रहेl