केराकत जौनपुर – कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से चार दिन से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता मुस्लिम परिवार की तीन नाबालिक लड़कियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
स्वजन कोतवाली में तहरीर देकर अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस गुमशुदगी का केस दर्ज कर पता लगाने का प्रयास कर रही है। एक किशोरी के पिता ने तहरीर दी की गत 26 जून की रात आठ बजे उनकी 15 वर्षीय पुत्री अपनी क्रमशः 15 व 12 वर्षीय चचेरी बहनों के साथ देवकली बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई।

रात भर आसपास के गांवों व तब से लगातार अन्य संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
बेचू अहमद ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री देवकली स्थित एमजीएस कंपनी में नौकरी करने वाले लखीमपुर खीरी जिले के ईशाननगर थाना के मुगलीसपुर गांव निवासी अतुल कुमार से बात करती थी। रात में 12 बजे अतुल कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो वह पहले टालमटोल करता रहा फिर स्विच ऑफ कर दिया। आशंका जताई की अतुल कुमार तीनों को बहला-फुसला कर कहीं भगा ले गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लापता किशोरियों की तलाशने के लिए दो टीम में गठित की गई है। शीघ्र ही किशोरियों को बरामद कर लिया जाएगा।
