
जौनपुर – जिला पुलिस प्रमुख डॉ0 अजय पाल शर्मा ने कानून व्यवस्था को और चुस्त – दुरुस्त करने की नियत से जनपद के कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है
परिवर्तन के क्रम में थानाध्यक्ष बक्शा रहे तेज बहादुर सिंह को प्रभारी ए• एस •टी• यू• बनाया है, जबकि प्रभारी निरीक्षक तेजी बाजार उदय प्रताप सिंह को बक्शा थाने के प्रभारी निरीक्षक की कमान सोपी है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह को तेजी बाजार,थाना प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वही टी•डी• कॉलेज चौकी प्रभारी रहे मनोज कुमार पांडेय को रामपुर थाने का प्रभार सोपा गया है।