
जौनपुर- जनपद के केराकत उपजिलाधिकारी न्यायालय मे अधिवक्ता के साथ एसडीएम द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर अधिवक्ता आंदोलन की राह
आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह की अध्यक्षता व महामंत्री मुकेश शुक्ल के संचालन में की एक बैठक,
जिसमें उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती के स्थानांतरण होने तक उप जिलाधिकारी के न्यायालय कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव अपने मुकदमे को लेकर एसडीएम न्यायालय में जाकर अपने मुकदमे में नोटिस तामिला न होने पर तारीख की मांग करने लगे।
जिस पर एसडीएम ने उन्हें न्यायालय से बाहर जाने को कहा, तथा उन्होंने अपने मातहतों से यह भी कहा कि अगर यह नहीं जाते हैं बाहर तो पुलिस को बुलाकर इनको यहां से बाहर करिए।
ऐसी दशा में अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लिया कि एसडीएम के स्थानांतरण होने तक उनके न्यायालय के कार्य का बहिष्कार अधिवक्ता करते रहेंगे। बैठक में संतोष कुमार श्रीवास्तव, राजमणि यादव एडवोकेट, प्रदीप पांडेय, महेंद्र शंकर पांडेय, नम: नाथ शर्मा, सुभाष शुक्ल, संजीव श्रीवास्तव, सुभाष यादव अमरनाथ यादव सत्येंद्र के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।