एसपी. के कडे तेवर,पुलिस टीम पर पथराव कर आवागमन बाधित करने वालो पर चला हंटर,

*थाना बरसठी पुलिस टीम ने निगोह कस्बे में सड़क मार्ग को जाम व पुलिस टीम पर पथराव करने वाले 29 अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई शुरु,

जौनपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के क्रम में एस पी (आरए) के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में 10अकटूबर को निगोह कस्बे में सड़क मार्ग को जाम करने व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पथराव, सरकारी वाहन तोड़फोड़ व लूटपाट करने वाले अभियुक्तो को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष बरसठी कश्यप कुमार सिंह मय हमराह, थानाधय्क्ष रामपुर मय हमराह, थानाध्यक्ष नेवढिया मय हमराह, थानाध्यक्ष सुरेरी मय हमराह , थानाध्यक्ष मडियाहूँ मय हमराह, थानाध्यक्ष मीरंगज मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 278/24 धारा 3(5), 3(6), 9(2)ख,189(1)क, 189(4),191(2), 191(3),190,126(2),127(2),132,121(1),125,109(1), 324(4), 352, 351(3), 61(2),309(6) बी0एन0एस0 व 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधि0 1932 थाना बरसठी जिला जौनपुर से सम्बन्धि वांछित 29 अभियुक्त/अभियुक्ता को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवऱण-

  1. अरविन्द शुक्ला पुत्र स्व0 चिन्तामणि शुक्ला निवासी सराय हरिहर उम्र 45 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।
  2. ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व0 बृजेश चन्द्र यादव उम्र करीब 42 वर्ष नि0 चमराहा थाना बरसठी जौनपुर ।
  3. राहुल यादव पुत्र अमरजीत यादव उम्र करीब 20 वर्ष नि0 मगरमू थाना बरसठी जौनपुर ।
  4. सन्तोष कुमार सरोज पुत्र स्व0 इन्दू सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0 आमापुर थाना बरसठी जौनपुर ।
  5. रविन्दर सरोज पुत्र हीरालाल नि0 पाली उम्र करीब 38 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।
  6. लवकुश गौतम पुत्र सोमनाथ उम्र करीब 25 वर्ष नि0 सराय हरिहर थाना बरसठी जौनपुर ।
  7. राजेश कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 चिन्तामणि शुक्ला उम्र करीब 51 वर्ष नि0 सराय हरिहर थाना बरसठी जौनपुर ।
  8. अतुल सरोज पुत्र विजय सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0 जमुनीपुर थाना बरसठी जौनपुर ।
  9. अखिलेश शुक्ला पुत्र राजदेव शुक्ला उम्र करीब 22 वर्ष निवासी जमुनीपुर थाना बरसठी जौनपुर
  10. अरून सरोज पुत्र दयाराम सरोज निवासी जमुनीपुर उम्र 18 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।
  11. विवेक कुमार पुत्र सुभाष चन्द दूबे उम्र करीब 32 वर्ष नि0 गहली थाना बरसठी जौनपुर ।
  12. सुभाष चन्द दूबे पुत्र स्व0 रघुवीर प्रसाद उम्र करीब 62 वर्ष नि0 गहली थाना बरसठी जौनपुर ।
  13. नरेश सरोज पुत्र महेन्द्र सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
  14. रंजीत गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी निगोह उम्र करीब 23 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।
  15. करिया पुत्र नीबू सरोज निवासी निगोह उम्र करीब 24 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।
  16. राम कुमार मिश्रा उर्फ विक्की पुत्र प्रभुनारायण मिश्रा निवासी निगोह उम्र करीब 18 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।
  17. शिवम मौर्या पुत्र बचई मौर्या नि0 ग्राम निगोह उम्र करीब 26 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।
  18. रवि सरोज पुत्र राकेश सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
  19. शनि सोनकर पुत्र बुद्दू सोनकर उम्र करीब 21 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
  20. अकबर अली पुत्र कौशल अली उम्र करीब 32 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
  21. दशरथ सोनकर पुत्र स्व0 गंगाराम सोनकर उम्र करीब 40 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
  22. सूरज गुप्ता पुत्र रामप्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
  23. विकाश गुप्ता पुत्र रामप्रसाद उम्र करीब 18 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
  24. रोदन अली पुत्र असगर अली उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
  25. शुभम गुप्ता उर्फ जोगेन्द्र कुमार उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
  26. जोगेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र बबऊ राम गुप्ता उम्र करीब 45 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
  27. राकेश गुप्ता पुत्र दयाशंकर गुप्ता उम्र करीब 24 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
  28. सोना देवी पत्नी छोटेलाल उम्र करीब 45 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
  29. इसरावती देवी पत्नी मंगली प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।
    पंजीकृत अभियोग–
  30. मु0अ0सं0 278/24 धारा 3(5),3(6),9(2)ख,189(1)क,189(4),191(2),191(3),190,126(2),127(2),132,121(1),125,109(1), 324(4), 352, 351(3), 61(2),309(6) बी0एन0एस0 व 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधि0 1932 थाना बरसठी जिला जौनपुर
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
    1.थानाध्यक्ष श्री कश्यप कुमार सिंह मय हमराह थाना बरसठी जौनपुर।
    2.थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार मय हमराह थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
    3.थानाध्यक्ष श्री रमेश कुमार मय हमराह थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।
    4.थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
    5.थानाध्यक्ष श्री प्रशान्त कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना नेवढिया जनपद जौनपुर।
    6.थानाध्यक्ष श्री सुनील वर्मा मय हमराह थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
  • Related Posts

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    जीआरपी चौकी प्रभारी मासिक रिश्वत मांगने व प्रताड़ना का आरोप, जांच ‌के‌ बाद‌‌ ही‌ सच‌ आएगा सामने जौनपुर–जनपद‌ के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडरों ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    You Missed

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव