किसानों को समय से यूरिया, बीज उपलब्ध कराया जाए – अध्यक्ष

समयान्तर्गत पुल निर्माण का कार्य हो पूर्ण

हौज ट्रामा सेंटर पर खराब अल्ट्रा साउंड मशीन को शीघ्र अति शीघ्र कराए संचालित

जौनपुर 18 सितम्बर–सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता, सह अध्यक्ष सांसद मछलीशहर सुश्री प्रिया सरोज और राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक संपन्न हुई।


   
          बैठक में मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष के द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी ग्राम प्रधानों के द्वारा कराये गये कार्यो में मजदूरी का समय से भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया कि विकास खंड स्तर पर मनरेगा के कार्यों में भुगतान सम्बन्धित शिकायत नही आनी चाहिए। उन्होंने मनरेगा के बजट से बनाए जा रहे अन्नपूर्णा भवनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव अनिवार्य रूप से लेकर ही निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।
   
          अधीक्षण अभियंताओं पीडब्ल्यूडी द्वारा शिलापट्ट लगाये जाने सम्बन्धी गलत सूचना दिए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिये गये और कहा कि लोक निर्माण विभाग के सड़कों में सम्बन्धित जनप्रतिनिधि का शिलापट्ट लगाया जाना सुनिश्चित करें।
   
          जिला पंचायत के तहत बनाई गई ऐसी सड़के जो 8 साल से अभी तक बनी नहीं है उनमें आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनवाने हेतु ट्रांसफर करने के निर्देश दिये गए।
 
            अध्यक्ष के द्वारा निर्देशित किया गया कि दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी मानक पूरे किए जाएं, जगह चिन्हित करते हुए रंबल स्ट्रीट, सांकेतिक चिन्ह आदि की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
   
           इसके साथ ही टोल प्लाजा पर लोगों से बदसलूकी और अवैध रुप से बैरियर लगाकर पैसे वसूले जाने और टोल प्लाजा के परिधि में आने वालें 20 किलोमीटर के भीतर के लोगों से भी पैसे लिए जाने की शिकायत पाये जाने पर एनएचएआई के अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि तत्काल व्यवस्था में सुधार लाये तथा आवश्यक कार्यवाही करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 
           जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को कहा कि टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों के चरित्र प्रमाण-पत्र समिति के समक्ष उपलब्ध कराये।
   
           स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष के द्वारा जिला अस्पताल में ऑनलाइन पंजीकरण, डॉक्टरों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि सभी अभिलेख उचित तरीके से सुव्यवस्थित किये जाये। मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए। सीएचसी मछलीशहर की बाउंड्री वॉल ठीक कराने और ट्रॉमा सेंटर हौज में खराब अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक कराए जाने और जनपद में एमआरआई मशीन लगाई जाने के प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए गए।
   
          कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष के द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों को समय से यूरिया, बीज और अन्य उर्वरक आदि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही काला बाजारी, ओवर रेटिंग करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए।
   
         कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सीएचसी, पीएचसी पर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने और जनप्रतिनिधियों के आवास पर बीएसएनएल के टेलीफोन कनेक्शन लगाए जाने सहित जनपद में निर्माणाधीन पुल का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश माननीय अध्यक्ष जी के द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए।
   
         जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र सिंह अध्यक्ष को आश्वस्त कराया गया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
   
           इस अवसर पर विधायक जफराबाद जगदीश नरायन राय, शाहगंज रमेश सिंह, केराकत श्री तूफानी सरोज, मल्हनी लकी यादव, मुगराबादशाहपुर पंकज पटेल, मड़ियाहॅू डा0 आर के पटेल, मछलीशहर डा0 रागिनी सोनकर, एमएलसी श्री बृजेश सिंह ’’प्रिन्सू’, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या, अन्य जनप्रतिनिधिगण के प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक के0के0 पाण्डेय सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनने हेतु पीडी डीआरडीए से सहायक लेखाकार सुरेश अस्थाना, सुमन श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य ने सहयोग प्रदान किया।

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद