
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुक्खीपुर निवासी 22 वर्षीय नमन सोनकर के गोमती नदी में कूद जाने से सनसनी फैल गई थी। कई घंटों की तलाश के बाद आखिरकार उसका शव केराकत क्षेत्र में बरामद किया गया।
सूत्रों के अनुसार, नमन बीते कई दिनों से घरवालों से नाराज़ चल रहा था। घटना की रात उसने परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया, लेकिन उनके पहुँचने से पहले ही उसने नदी में छलांग लगा दी।
परिजनों के शोर मचाने पर तत्काल पुलिस और गोताखोरों की टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लगातार घंटों की तलाशी के बाद शुक्रवार सुबह युवक का शव केराकत इलाके में मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।