
जौनपुर: सृजन ने ग्रामीण भारत में महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने के प्रयासों को विस्तार दिया है। पहले चरण में चौबीस हजार से ज्यादा महिला किसानों तक पहुंचने में सफलता मिली थी। पहले चरण की सफलता को देखते हुए वॉलमार्ट फाउंडेशन की तरफ से नए ग्रांट सपोर्ट के साथ प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में उन्नीस एफपीसी से जुड़ी कुल अड़तीस हजार से ज्यादा महिला किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना, उन्हें बाज़ार तक बेहतर पहुंच दिलाना, नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाने के लिए सक्षम बनाना है।
श्री प्रसन्ना खेमरिया ने कहा, ‘हम ज्यादा समावेशी, दक्ष एवं लाभदायक एफपीसी इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस सतत पहल के माध्यम से सृजन ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को निर्णय लेने, आजीविका को मजबूत बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देने में सक्षम बना रहा है।