
जौनपुर – बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और कौशल की अपनी मुहिम को आगे बढ़ते हुए कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय की पहल है कि हर कुशल व्यक्ति में नौकरी देने और उनको बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करना तथा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करवाना आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन के साथ इस पार्टनरशिप के ज़रिए, हम एनएसटीआई छात्रों को अपनी टेक्निकल स्किल्स को इनोवेशन और एंटरप्राइज में लगाने में मदद कर रहे हैं। नवोन्मेष प्रोत्साहन स्पर्धा हमारे युवा इनोवेटर्स के विचारों को टिकाऊ वेंचर्स में बदलने के लिए सशक्त बनाएगी, जिससे भारत के आत्मनिर्भर और इनोवेशन से प्रेरित राष्ट्र बनने के विज़न को मजबूती मिलेगी। इनोवेशन चैलेंज को ‘नवोन्मेष प्रोत्साहन स्पर्धा कौशलता से उद्यमिता’ टाइटल के तहत लॉन्च किया गया है, जिसका उद्देश्य एनएसटीआई छात्रों में स्किल-बेस्ड इनोवेशन को बढ़ावा देना है। अपनी तरह का पहला इनोवेशन चैलेंज होने के नाते, यह दस हजार से अधिक एनएसटीआई छात्रों की जरूरतों को पूरा करेगा और इसमें छात्रों के आइडिया को मार्केट में लॉन्च करने के लिए मेंटरिंग प्राइज़, रिसोर्स तक पहुंच और आगे इनक्यूबेशन शामिल होगा।