
जौनपुर–जनपद की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था जेसीआई जौनपुर के द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत “जो करेगा नशा उसकी होगी दुर्दशा” थीम के तहत मां आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर पर नशा मुक्ति पर हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया नशा आज के समय में एक महामारी के रूप में फैल रही है जो किसी भी सभ्य समाज के समग्र विकास के लिए के लिए घातक है अतः इसका जड़ से समाप्त होना बहुत जरूरी है नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया जेसीआई जौनपुर संस्था इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर रही है नशा करने से तन मन धन तीनों की व्यापक हानि होती है चुकि संस्था नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए कृत संकल्पित है इस हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए एक जबरदस्त हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया और एक शपथ भी लिया कि हम लोग नशा नहीं करेंगे संस्था के पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने प्रथम हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की उसके बाद उपस्थित जनमानस ने जमकर हस्ताक्षर किए और पूरा बैनर हस्ताक्षरों से भर दिया*।
*इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल व आलोक सेठ,अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव,निवर्तमान अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ,निखिलेश सिंह,जगदीश मोर्य गप्पू ,जेसीआई सप्ताह के चेयरमैन ताहिर कादरी सोनू ,को-चेयरमैन अंजनी प्रजापति,जेसीआई पूर्व अध्यक्ष क्रमशः रत्नेश गुप्ता ,शशांक सिंह रानू ,धर्मेंद्र सेठ , कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह,श्रेष सेठ,राज साहू ,सौरभ बरनवाल, अजय गुप्ता,मनीष तिवारी ,रतन सिकरी,राजकुमार जायसवाल,रजत जायसवाल,प्रदीप सिंह , स्नेह फाउंडेशन के प्रमुख राजेश कुमार ,संदीप गुप्ता आदि की गरिमामई उपस्थिति रही इस जन जागरूकता कार्यक्रम के शानदार संयोजक रामकृपाल जायसवाल रहे कार्यक्रम का संचालन अंजनी प्रजापति ने किया संस्था सचिव सतीश कुमार जायसवाल ने नशा नाश की जड़ है का उदघोष करते हुए उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।



