
–जौनपुर– राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जौनपुर महोत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

जौनपुर महोत्सव 10 मार्च से 12 मार्च 2025 तक शाही किला में आयोजित होना है। बैठक में मंत्री द्वारा महोत्सव से संबंधित तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। जिसमें विभागों से संबंधित स्टाल, सुरक्षा व्यवस्था, सड़क मरम्मत, साफ सफाई, मंच निर्माण, बैरिकेडिंग, सामूहिक विवाह के आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु कलाकारों के चयन आदि की समीक्षा करते हुए मंत्री ने निर्देशित किया कि जो भी कार्य शेष हैं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएं।

मंत्री के द्वारा निर्देशित किया गया कि जौनपुर महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों और जनपद की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाए। उन्होंने यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के द्वारा मंत्री को आश्वस्त कराया गया कि सभी विभागों के समन्वय से जौनपुर महोत्सव से संबंधित तैयारी को ससमय पूर्ण कराते हुए भव्य तरीके से आयोजित कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, एसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अम्बष्ठ, परियोजना निदेशक के0के0 पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, सहित अन्य उपस्थित रहे।