जौनपुर-जिला पुलिस प्रमुख डा0 अजय पाल शर्मा ने दायित्वो के प्रति लापरवाह थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय को लाईनहाजिर कर दिया है वही सर्विलास सेल के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर को शाहगंज का नया कोतवाल बनाया है। बता दे की पिछले कई हप्ते से शाहगंज थाना क्षेत्र मे निरन्तर अपराथो के ग्राफ मे बढोत्तरी हुई है,जिसके चलते पुलिस महकमे की काफी किरकिरी आमजन मे हो रही थी।साथ ही निरन्तर बढते अपराध से शासन -सत्ता के प्रति जनता मे गलत सन्देश जा रहा था।
शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
जीआरपी चौकी प्रभारी मासिक रिश्वत मांगने व प्रताड़ना का आरोप, जांच के बाद ही सच आएगा सामने जौनपुर–जनपद के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडरों ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन…