
जौनपुर के धर्मापुर ब्लॉक के पिंडरा समैसा गांव निवासी शिवांगी यादव ने B.Ed प्रवेश परीक्षा में उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर अपने जिले और परिवार का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव और सपा नेता राहुल त्रिपाठी ने उन्हें बुके और शाल देकर सम्मानित किया।

पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने शिवांगी यादव की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने शिवांगी यादव को भविष्य में भी इसी तरह की मेहनत और सफलता की कामना की।

सपा नेता राहुल त्रिपाठी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए यह बहुत गौरव की बात है। पूरा क्षेत्र शिवांगी की इस सफलता से बहुत प्रसन्न है और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में वह एक बड़ा मुकाम हासिल करेगी।

शिवांगी यादव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और मित्रों को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार और जिले का नाम रोशन हुआ है और वे आगे भी इसी तरह की मेहनत और सफलता की दिशा में काम करेंगी।

इस अवसर पर फौजी अनिल प्रधान, नरेन्द्र प्रधान, आदर्श यादव, रोहित यादव नीरज कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने शिवांगी यादव को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

