
जौनपुर— प्रदेश में अनुशासन एवं शिक्षण के लिए प्रसिद्ध महाविद्यालय टी डी कॉलेज जौनपुर में पूजन हवन के साथ सत्रारंभ 2025- 26 प्रारंभ हुआ । पूजन हवन में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री दुष्यन्त सिंह, प्रबन्धक श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य प्रो.राम आसरे सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएँ, तृतीय एवम चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सम्मिलित थे ।

महाविद्यालय में सभी छह संकायों कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि, शिक्षा, एवं विधि संकायों में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर पर उच्च गुणवत्तायुक्त प्रयोगशाला, विभागीय पुस्तकालय, केंद्रीय पुस्तकालय, रोवर्स रेंजर्स, एन. सी.सी., एन. एस .एस. के साथ-साथ आउटडोर तथा इंडोर स्टेडियम के माध्यम से खेलों में भी उच्च स्तर की सुविधायें उपलब्ध होने के साथ साथ सम्पूर्ण परिसर वाई फाई से सुसज्जित है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समग्रता के साथ प्रोत्साहन प्रदान किए जाते हैं ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने अवगत कराया कि विभिन्न विषयों में प्रवेश , प्रवेश परीक्षा की मेरिट लिस्ट से होगी जिसकी तिथि और समय सहित विस्तृत विवरण महाविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकेगा।
समस्त विद्यार्थियों को समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।