
डा.भीम राव अम्बेडकर के जीवन से लें प्रेरणा- प्रो०राम आसरे सिंह,प्राचार्य,टी डी पी जी कॉलेज,जौनपुर
जौनपुर— तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह के द्वितीय दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य थीम ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’था। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मां सरस्वती तथा बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा.राम आसरे सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। डॉ.सुधीर कुमार सिंह, विधि विभाग एवं राजनीति विज्ञान विभाग,टीडीपी जी कॉलेज के विद्वान डा.पंकज कुमार गौतम ने भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन डा.विजयलक्ष्मी ने किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा रानी ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह जी,कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर रजनीश सिंह जी, सी.टी.ओ.अजय कुमार सिंह,व राष्ट्रीय सेवा योजना के राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,डॉ. विजयलक्ष्मी,डा. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ.अनुराग चौधरी आदि कार्यक्रम अधिकारी गण , महाविद्यालय के कर्मचारी तथा मीडिया कर्मी उपस्थित थे।