
जौनपुर – जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील मड़ियाहू के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में साकिन निवासी सुदनीपुर मडियाहू द्वारा प्रार्थनापत्र के माध्यम से बरसात में पानी की निकासी की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को प्राथमिकता पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए इसको निस्तारित कराने के निर्देश दिए।

ग्राम बल्लीपुर के सिकंदर सिंह के द्वारा प्रार्थनापत्र के माध्यम से शिकायत की गयी कि ग्राम प्रधान के द्वारा तालाब तथा भीटा के पेड़ की कटाई तथा जेसीबी मशीन द्वारा पेड़ो को उखाड दिया गया और मिटटी बेच दी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार, डीएफओ और खण्ड विकास अधिकारी को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।

विमला देवी निवासिनी जितापुर थाना रामपुर के द्वारा उनके चक में अवैध रूप से चकमार्ग बनाने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार, कानूनगो और एसओ की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर जांच करते हुए समस्या का निदान करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी के समक्ष अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के द्वारा भूमि आंवटन व आवास आवंटन किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार के निर्देशित किया कि तत्काल भूमि आवंटन की कार्यवाही की जाए और इसके साथ ही उन्होने कहा कि भूमि आवंटन में जिस स्तर पर लापरवाही बरती गयी है उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। खण्ड विकास अधिकारी रामपुर ने अवगत कराया कि अब तक कुल 37 परिवारों को आवास दिया गया है, 123 को सर्वे करके पात्रता की श्रेणी में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा रविवार 19 जूलाई 2025 को कैम्प लगाकर सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश दिए। राकेश चन्द्र मिश्रा निवासी बदौवा के द्वारा शिकायत की गयी कि उनका वरासत दर्ज नही हो पा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तत्काल वरासत दर्ज कर खतौनी उपलब्ध करायी जाए जिसके अनुपालन में मिश्रा जी कि वरासत दर्ज कराकर जिलाधिकारी के हाथ से खतौनी उपलब्ध करा दी गयीं।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कुल 156 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर ही 19 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पुलिस एवं राशन कार्ड से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई जिसे सम्बंधित अधिकारियों को सौपते हुए निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये और निस्तारण करने के उपरान्त शिकायतकर्ता से बात अवश्य कर ले।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, डीएफओ प्रोमिला,उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, तहसीलदार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
