
जौनपुर – जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि मोहर्रम के दृष्टिगत सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि साफ सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें ।
अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि सुनिश्चित कर ले कि कहीं भी लटकते तार एवं खंभे ना मिले। मोहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार की नई परंपराएं ना शुरू की जाए। निर्धारित रूट से ही ताजिया निकाली जाए। इस दौरान माहौल खराब करने वालों को चिह्नित करते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद जौनपुर के लोग शांतिप्रिय है निश्चित रूप से पूर्व त्योहारों के भांति मोहर्रम भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा।

शांति समिति की बैठक में शांति समिति के सदस्य गणों के द्वारा मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपने-अपने सुझाव दिए गए। तथा सभी के द्वारा जिला प्रशासन को आश्वस्त कराया गया कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।