

डीएम ने मौके पर आए 74 शिकायतो मे 12 मामले का किया निस्तारण
जौनपुर— जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में तहसील मड़ियाहूं के सभागार में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुए मौके पर ही उनकी समस्या का निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी के समक्ष कुल 74 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में समय से उपस्थित होकर जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।


सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0लक्ष्मी सिंह, उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में जनपद के समस्त तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का भी आयोजन किया गया और जनसामान्य की शिकायतों को सुना गया और सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये गये।