
जौनपुर। स्नान पर्व कुंभ और बसंत पंचमी के स्नान के कारण 3 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी 8वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन स्नानार्थियों के आवागमन और यातायात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार, जनपद के सभी बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालय, उत्तर प्रदेश बोर्ड, मदरसा बोर्ड, सहायता प्राप्त विद्यालय, इंटरमीडिएट/सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों 3 फरवरी को बंद रहेंगे।