
जौनपुर—– जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहारो, कानून व्यवस्था, हर घर तिरंगा और ड्रोन परिचालन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में प्रेस वार्ता की गयी।

उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें 02 अगस्त से 08 अगस्त तक विद्यालयो में रंगोली, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा स्वरुप राखी बनाने की कार्यशाला सहित विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी, लोगो को स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया के राष्ट्रीय ध्वज के डिजाईन में उनके योगदान से अवगत कराया जाएगा।

09 अगस्त से 12 अगस्त तक तिरंगा महोत्सव व मेला का आयोजन जनसहभागिता के साथ किया जाएगा साथ ही लोग तिरंगा विद सेल्फी को पोर्टल पर अपलोड करेंगे। आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सरकारी व निजी कार्यालयों, संस्थानों और लोगों के घरों में तिरंगा प्रदर्शित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील किया है कि इस दौरान सभी लोग सम्मान के साथ अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाए।

14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकली जाएगी जिसमें स्कूल, कॉलेजों व अन्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा विभाजन के स्मृतियों को याद करते हुए मौन यात्रा निकाली जाएगी।

15 अगस्त को ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर भव्य रूप से सभी सरकारी कार्यालयों, निजी कार्यालयों, पंचायत भवनों, सहकारी समितियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान गाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का टैग लाइन है ’’मिट गये जाने कितने इसके मान में, हर घर तिरंगा फहरायेंगे उनकी शान में’’।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश कि क्रम में जनपद में रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 08 अगस्त की सुबह 06 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक यू0पी0एस0आर0टी0सी0 की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था की जायेगी।
16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया जाएगा, इसके दृष्टिगत मन्दिरों में साफ-सफाई, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये गये है। शोभायात्रा के लिए आयोजक स्थानीय प्रशासन से अनुमति अवश्य लें। यह सुनिश्चित किया जाए कि माइक, लाउडस्पीकरों की आवाज निर्धारित मानक से अधिक न हो।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से बताया कि जनपद में ड्रोन से दहशत फैलाने वालों व अनधिकृत रूप से ड्रोन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग के द्वारा थानावार सूची तैयार करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि ड्रोन का परिचालन बिना अनुमति के नही होनी चाहिए, अन्यथा की दशा में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अफवाहों के कारण किसी भी प्रकार कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय रहे। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से लोगो को सही सूचनाएं दी जाए। किसी प्रकार की पैनिक अथवा अफवाह प्रसार की स्थिति न बने।

जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है कि मानक के अनुरूप ही स्कूलों की पेयरिंग की जाए। बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारीगण और सम्मानित पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
