
जौनपुर – जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद की अध्यक्षता में केराकत तहसील के लुरखुरी गांव में चौपाल आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी गयी और पुराने विवाद का निस्तारण कराया गया।

शासन के निर्देश के क्रम में वरासत अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद ने लुरखुरी गांव में चौपाल लगाया। चौपाल में वरासत के 25 प्रकरण पाये गये। जिसपर जिलाधिकारी ने लोगों के प्रार्थना पत्र की जांच कर तत्काल पोर्टल पर दर्ज कराकर वरासत दर्ज कराया एवं अन्य प्रार्थना पत्रों के लिए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ग्राम के निवासी सुखदेव व राम प्रसाद के बीच पूर्व से विरासत व भूमि पर कब्जे के सम्बन्ध में विवाद था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा दोनों भाई को गले मिलाकर विवाद का निस्तारण कराया गया। आवास के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो पात्र हो उन्हीं गरीबों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाय। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, तहसीलदार महेन्द्र बहादुर, थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी आदि रहे।