
जौनपुर – जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा तहसील सदर के मई गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कार्य कई दिनों से बंद है, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक्सईएन जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि उनके द्वारा नियमित कार्यस्थल का निरीक्षण किया जाए और संबंधित कंपनी से समन्वय कर श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य तीव्र गति से कराया जाए अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा।

उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्य को शुरू कराए और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराया जाए जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।