
सुजानगंज, जौनपुर। सावन के पवित्र मास में द्वितीय सोमवार को जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने स्थानीय क्षेत्र में स्थित प्राचीन, एतिहासिक शक्तिपीठ गौरीशंकर धाम में जाकर श्रावण मास के दृष्टिगत की गयी व्यवस्था देखा और पूजा अर्चना भी किया। उन्होंने मन्दिर परिसर में श्रद्वालुओं के सुरक्षा व्यवस्था, जल प्रकाश सहित अन्य व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कांवरियों से संवाद करते हुये श्रद्वालुओं को फल वितरित किया। इस अवसर पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर सौरभ कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।