
जौनपुर – जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा, शाही पुल का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के संदर्भ में पीएनबी की सभी 18 शाखाओं से कुल 56 आवेदन डिस्बर्समेंट हेतु लम्बित पाया गया, जिसपर शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि 03 दिन के भीतर सारी पेन्डेसी खत्म करते हुए अवगत कराया जाए।

उन्होंने कहा कि यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है। योजना का उददेश्य जनपद के युवाओं को रोजगार सृजक बनाने के साथ ही स्वावलम्बन की दिशा में तेजी से आगे बढाना है। इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में ऋण वितरित करने के निर्देश दिये जिससे जनपद का सीडी रेशियो में वृद्वि हो सके।

इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा बैंक में उपस्थित ग्राहको को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए कहा गया कि सभी लोग अनिवार्य रूप से इस योजना का लाभ लें।

इस अवसर पर एलडीएम सहित बैंक के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
