
-*
जौनपुर — जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेजमें आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी 2025 में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान श्रीमान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विद्यालय परिसर में प्रदर्शित विभिन्न विज्ञान प्रोजेक्ट एवं शिक्षण सामग्री का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए मॉडल्स, प्रयोगों एवं शिक्षण सामग्रियों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उनके नवाचार, रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की।

पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रों को विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में निरंतर सीखने, प्रयोग करने और नई खोजों के प्रति उत्साही बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही शिक्षकों एवं विद्यालय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में सृजनशीलता, तार्किक सोच एवं आत्मविश्वास का विकास होता है।

अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी गईं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, शिक्षाविदों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
