थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कबीरुद्दीनपुर में हुई हत्या की घटना से सम्बन्धित वांछित दरोगा को किया गिरफ्तार


जौनपुर-जिला पुलिस प्रमुख डा0अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, अजीत कुमार रजक के निर्देश के अनुपालन मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 250/2024 धारा 3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजेश यादव पुत्र लालता यादव जो कि उ0नि0 के पद पर थाना मवाना जनपद मेरठ मे कार्यरत है पूछताछ हेतु थाना स्थानीय पर बुलवाये गये है, जिनसे पूछताछ किया गया तथा नामित अभियुक्त राजेश यादव के मो0नं0 से घटना से एक दिन पूर्व तथा घटना के बाद कई बार मुकदमा उपरोक्त के नामित अभियुक्तगण से वार्ता का किया जाना पाया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त द्वारा उक्त जघन्य घटना का योजना बनाकर षड़यंत्र रचित करके घटना कारित कराना प्रमाणित हो रहा है। अभियुक्त उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हस्व कायदा, वजाफ्ता पुलिस हिरासत में समय करीब 14.45 बजे दिनांक 02.11.2024 को लिया गया। अभियुक्त राजेश कुमार यादव उपरोक्त का अन्तर्गत धारा 191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act. मे चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है तथा गिरफ्तार अभियुक्त उपनिरीक्षक के पद पर तैनात लोक सेवक है । अतः नियमानुसार गिरफ्तारी की सूचना इनके तैनाती स्थान पर उच्चधिकारी को अलग भेजवायी जा रही है तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित शेष वांछित अभि0गण की तलाश सरगर्मी से की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त –5th
1.राजेश यादव पुत्र लालता यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
सम्बन्धित अभियोग –
1.मु0अ0सं0 250/2024 धारा 191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-

  1. थानाध्यक्ष श्री राजाराम द्विवेदी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
  2. हे0का0 विजय दूबे थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
  3. का0 पीयूष सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद