
जौनपुर– दुर्गा पूजा महासमिति की केंद्रीय कमेटी के जिला अध्यक्ष मनीष देव वह महासचिव मनीष गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र से मुलाकात कर आगामी दिनों में शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर नगर की तमाम समस्याओं से अवगत कराया साथ ही जिलाधिकारी से यह भी मांग किया की नवरात्र से पहले नगर की सड़कों नालियों बिजली व्यवस्था आदि को बेहतर रूप से सुनिश्चित कराया जाय।

जिससे की नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को आने में व दर्शनार्थियों को दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इस पर जिलाधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि जल्दी ही जनपद के तमाम अधिकारियों और दुर्गा पूजा कमेटी के साथ मीटिंग कर मामले का निस्तारण किया जाएगा। इस संबंध में अध्यक्ष मनीष देव ने बताया कि जिलाधिकारी से मुलाकात कर श्री दुर्गा पूजा महासमिति तमाम समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराया गया है इस पर जिलाधिकारी ने जल्द ही अधिकारियों और महासमिति की मीटिंग बुलाकर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. तथा पुलिस पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा से दुर्गा पूजा महा समिति के पदाधिकारी ने महा समिति की समस्या को लेकर की मुलाकात तथा अपनी समस्याओं को उन्हे अवगत कराया गया |