
जौनपुर। नगर के नईगज मोहल्ले में नगर पालिका परिषद जौनपुर के सफाई कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि सफाईकर्मियों द्वारा समय पर सफाई न होने की वजह से जगह—जगह कचरे का अम्बार लगा हुआ है।

ऐसे में दुर्गन्ध का सामना करना पड़ रहा है जिससे तरह—तरह की संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस समस्या के बारे में कई बार नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया जा चुका है, फिर भी उनकी तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो शासन—प्रशासन से शिकायत करने को बाध्य होंगे।

