
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में संचारी रोग के नियंत्रण के लेकर बैठक हुई जहां संचारी रोग के नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। सभी सफाई कर्मियों को अपने वार्डों में नियमित रूप से साफ सफाई, नाली सफाई आदि करने के लिए निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सभासद रविकांत मोदनवाल, राजमन, वेद प्रकाश, ओमकार यादव, रिजवान, सूरज, बृजेश, नवनीत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

