नेताजी की कथनी और करनी में फर्क नहीं:- राकेश मौर्य

ज़िला समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में नगर के होटल मंगलम में समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षामंत्री, पदम विभूषण धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई।
सर्वप्रथम उपस्थित पार्टीजनों ने स्व. मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि नेताजी ने समाज को नई दिशा देने का काम किया. नेताजी ने समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने के लिए जो रास्ता दिखाया है, उसी रास्ते पर हम समाजवादी लोग चल रहे हैं. आज के दिन हम लोग संकल्प लेते हैं कि समाजवादी मूल्यों और समाजवादी सिद्धांतों को और बढ़ाकर लोगों के जीवन से बदलाव लाएंगे।


नेताजी ने पूरा जीवन इसी में निकाल दिया कि उनके साथ-साथ उनके लोगों का जीवन बदले. इसी विचारधारा पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।
नेताजी समाजवाद के मुखिया थे, उन्होंने इसे पूरे देश में फैलाया. नेताजी ने गरीबों, वंचितों, युवाओं के लिए जो किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता. हम आज नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं।
उक्त अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से विधायक लकी यादव, विधायक पंकज पटेल पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक राजनारायण बिंद, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व अध्यक्ष ज़िला पंचायत राजबहादुर यादव, संजय सरोज, शिवसरण कुशवाहा, डा. मनोज यादव, हिसामुद्दीन शाह, नन्हकू यादव, सुशील दुबे, महेंद्र यादव, रामपति यादव, कलीम अहमद, श्यामबहादुर पाल, सुरेश यादव, डा. सरफराज़, राजेंद्र यादव, राजेंद्र यादव टाइगर,राहुल त्रिपाठी, दिनेश यादव फौजी, राजदेव पाल, डा. जितेंद्र यादव, दीनानाथ सिंह, संजीव साहू, ऋषि यादव, आलोक सिंह यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, डा. शिवजीत यादव, अनवारूल हक, मनोज मौर्य, डा. शबनम नाज़, दीपक विश्वकर्मा, इकबाल अहमद, वीरेंद्र यादव, नंदलाल यादव, राम अकबाल यादव, रामजतन यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, अनिल यादव, अशोक यादव नायक, नीतू शर्मा सहित अन्य लोग रहे।
संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
पुण्यतिथि में उपस्थित जनों में मुख्य रूप से, शकील अहमद, गजराज यादव, रुखसार अहमद, गुलाब यादव रीठी, कपिल यादव, मेवा यादव, रामधारी पाल, सुशील श्रीवास्तव, दिलीप प्रजापति, गुड्डू सोनकर, अजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सोनकर, मुनव्वर अली सोनी यादव, सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहें।

  • Related Posts

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    जीआरपी चौकी प्रभारी मासिक रिश्वत मांगने व प्रताड़ना का आरोप, जांच ‌के‌ बाद‌‌ ही‌ सच‌ आएगा सामने जौनपुर–जनपद‌ के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडरों ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    You Missed

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव