
जौनपुर:इस बार पीडब्ल्यूएल को एक मजबूत सार्वजनिक-निजी साझेदारी मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य भारतीय पहलवानों को वैश्विक मंच देना, देश के ओलंपिक सपनों को नई दिशा देना और भारतीय कुश्ती की ‘मातृ शक्ति’ को सशक्त बनाना है। यह लीग जनवरी दो हजार छब्बीस के मध्य से शुरू होने की तैयारी में है, भारतीय खेल जगत में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ ने आज प्रो रेसलिंग लीग की वापसी की घोषणा की है। दो हजार उन्नीस के सफल सीज़न के बाद अब यह लीग में एक नए जोश और ऊर्जा के साथ लौट रही है। जो कुश्ती में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखने का वादा करती है। पत्रकारों से बातचीत में बताया गया इस लीग की आधिकारिक घोषणा की गई, भारतीय कुश्ती के इस नए अध्याय की औपचारिक शुरुआत की और कहा कि यह पहल भारतीय पहलवानों के लिए एक बार फिर बड़ा मंच तैयार करेगी।