

जौनपुर- पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर सिरकोनी में आज एसएमसी की बैठक की गई ।बैठक में निम्न एजेंडा पर विस्तृत चर्चा किया गया:स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान , वृक्षारोपण एवं उनकी देखभाल , नवीन नामांकन ,संचारी रोग पर नियंत्रण , स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार सर्वेक्षण,ACR एवं दिव्यांग शौचालय निर्माण पूर्ण करने , राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा ,नवोदय परीक्षा, स्वच्छता, उपस्थिति एवं ड्राप आउट बच्चे तथा डीबीटी एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई ।एसएमसी बैठक की अध्यक्षता रवींद्र यादव और संचालन सचिव अरविंद शुक्ला द्वारा किया गया ।

बैठक में मुख्यरूप से सतीशचंद्र,सरिता देवी,आसिया बेगम,मुन्ना सोनकर,शशिकला,रामधनी, सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे ।


