
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर श्री सिंह ने पेंशनर्स के मांगों के सम्बन्ध में सदस्यों को अवगत कराते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक 2025 से पेंशनर्स हितों पर होने वाले नुकसान के क्रम मे केंद्र एवं प्रदेश सरकार को पूर्व में प्रेषित ज्ञापन पर अभी तक सम्यक कार्यवाही नहीं की गयी। इसी के विरोध में प्रदेश संगठन के घोषित कार्यक्रम के अनुसार 15 जुलाई को प्रदेश के सभी जनपदों की तरह जनपद मे पेंशनर्स धरना-प्रदर्शन कर मांगों से सम्बन्धित अनुस्मारक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजते हुए शीघ्र पूरी करने की मांग करेंगे।
इसी क्रम में बैठक को सम्बोधित करते हुये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने सरकार से 8वें वेतन आयोग के गठन से सम्बन्धित भारत सरकार का राजपत्र (गजट नोटीफिकेशन) पेंशनर्स के टर्मस रिफरेन्स का उल्लेख करते हुए शीघ्र जारी करने की मांग किया जिससे पेंशनर्स मे फाइनेंशियल बिल 2025 से उत्पन्न शंका दूर हो सके। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबली यादव, सम्प्रेक्षक राजाश्रय रजक, डीके सिंह, वीवी सिंह, ओंकार मिश्र, कंचन सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, इं. पीके सिंह, राजपति विश्र्वकर्मा, राम प्रताप यादव, केपी सोनकर, चन्द्रशेखर सिंह, रमेश, शम्भूनाथ यादव, नन्द लाल सरोज, भानु प्रताप श्रीवास्तव, शेषनाथ सिंह, हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव, सूर्यबली चौहान, अजय श्रीवास्तव, राम आश्रय प्रजापति, महेन्द्र नाथ पाठक आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।