
जौनपुर – विज्ञापन संख्या -49 में चयनित प्राचार्य आलोक कुमार सिंह का ए जी पी 8000/ और ए जी पी 9000/ शिक्षा निदेशक( उच्च शिक्षा) उ.प्र.प्रयागराज द्वारा निरस्त कर दिये जाने पर प्राचार्य पद से त्यागपत्र दे दिये जाने पर महाविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक प्रो.ओ.पी.सिंह को प्रबंध तंत्र ने प्राचार्य पद का कार्यभार सौपा।
प्रो.ओ.पी.सिंह ने आज प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया।