
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक मुकदमे में वांछित चल गैंगस्टर के 25 हजार का ईनामी को बीती रात मिली सूचना पर क्षेत्र के धर्मापुर के अखड़ो घाट के पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक मुकदमे में गैंगस्टर का वांछित कई माह से फरार चल रहा था। उसके ऊपर 25 हजार का ईनाम था जिसको खुद थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी गौरा रवि प्रकाश बीती रात्रि गस्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर अखड़ो घाट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब गिरफ्तार किया तो पूछे जाने पर उसने अपना नाम दीपक पासवान पुत्र रामचन्द्र पासवान निवासी नुआंव थाना दुर्गावती जनपद कैमुर भभुआ बिहार बताया। इसके बाद पुलिसिया कार्यवाही करते हुये उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया।
